उरीमारी (हजारीबाग):  सरस्वती पूजा को लेकर उरीमारी ओपी परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें उरीमारी ओपी प्रभारी रथु उरांव ने शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूजा समितियां यह सुनिश्चित करें कि पूजा के दौरान किसी प्रकार का वाद-विवाद और आम लोगों को असुविधा न हो। असामाजिक और संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब पुलिस को दें। पुलिस विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने आगे कहा कि पूजा समिति सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को शाम 4 से 5 बजे तक कर दें। वहीं ओपी प्रभारी ने पूजा समिति को डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रखने, शराब पीकर जुलूस में शामिल नहीं होने और रात को 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम बंद करने की हिदायत दी। वहीं उन्होंने कहा कि निर्देशों की अवहेलना और शांति व्यवस्था भंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर मुख्य रूप से एएसआई रसिक किस्कू, पोटंगा पंचायत के मुखिया चरका करमाली, नरेश करमाली, मोहम्मद हसन, महावीर प्रसाद, रश्मि टुडू, राजेंद्र राम, भोला रविदास, सतीश कुमार, विक्की करमाली, शुभम वर्मा, अंकित कुमार, महेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!