हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र के पास 6 नवंबर 2024 को हुए छोटू दास (30) की हत्या के मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है। मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद की गई है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मृतक छोटू दास की पत्नी ने नौ लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि अनुसंधान में उनके विरुद्ध साक्ष्य नहीं प्राप्त किए जा सकें। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विमल कुमार ने अनुसंधान के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में विशेष टीम का किया। टीम ने टेक्निकल टीम के सहयोग से कांड के अभियुक्त रहबर अंसारी उर्फ छोटू/छोटे (25 वर्ष), पिता स्व. मो. रमजान अंसारी और शमीम अंसारी उर्फ अफसर/लंगड़ा (24 वर्ष), पिता शमसुद्दीन अंसारी, दोनों बरवाडीह निवासी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी अभियुक्तों कि निशानदेही पर हत्या प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल जब्त की गई। मामला पुराने विवाद से जुड़ा बताया जाता है।
छापामारी दल में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, मुकेश कुमार पंडित, संजय कुमार, राम बचन राम, शैलेन्द्र कुमार, राहुल रंजन सिंह, आदित्य कुमार मंडल एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
