जिले के सिदो-कान्हू स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 

रामगढ़: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को उपायुक्त  फैज अक अहमद मुमताज ने जिले के सिदो-कान्हू मैदान से सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने सर्वप्रथम अपने आवासीय कार्यालय में झंडा फहराया जिसके उपरांत उन्होंने सिदो कान्हू मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडा फहराया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी को 77 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आज ही के दिन सन् 1950 में हमारे देश का संविधान प्रभावी हुआ व इसके साथ ही एक स्वतंत्र गणतंत्र की स्थापना का हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार हुआ। हमारे संविधान की प्रस्तावना, भारत के नागरिक के रूप में हमारा, देश के प्रति अधिकार व कर्त्तव्यों को रेखांकित करते हुए एक ऐसे समतामूलक देश की आधारशीला रखता है, जिसमें सभी को न्याय, स्वतंत्रता, समता का बराबर अवसर प्राप्त हो। गणतंत्र दिवस के आज के अवसर पर हम सभी के द्वारा देश के निर्माण में अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लेने तथा एक नागरिक के रूप में अपने उत्तरदायित्वों को पुनः दोहराने का अवसर भी है। प्रशासन व सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए, विशेष रूप से पिछड़े व वंचित लोगों को प्राथमिकता देते हुए, सभी के विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से आधारभूत सुविधाएँ लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा एक नई पहल करते हुए आमजनों को आपदा मित्र के तहत् प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण (First Aid Training) दिया जा रहा है। इसके तहत् मुख्य रूप से सीपीआर, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबने, सदमा लगने, सांप का काटना एवं दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थिति के दौरान किये जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। अब तक 02 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसका परिणाम यह हुआ कि कई वास्तविक घटनाओं में हमारे नागरिकों ने त्वरित प्रतिक्रिया देकर जीवन बचाने में सफलता प्राप्त की। आज रामगढ़ एक ऐसा जिला बन गया है जहाँ आम नागरिक भी प्रथम प्रत्युत्तरकर्ता (First Responder) की भूमिका निभाने में सक्षम हैं।

ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई सकारात्मक पहल की जा रही है। इन पहलों का लक्ष्य यह है कि ट्रांसजेंडर लोग सम्मान पूर्वक जीवन जी सके। सरकारी सुविधाओं का लाभ पा सके और समाज के विकास पर भागीदारी बन सके। रामगढ़ प्रशासन द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सम्मान समारोह-सह-संवाद कार्यक्रम, पहचान पत्र एवं पेंशन सहायता, रोजगार एवं बुनियादी सुविधाओं के साथ “किन्नर उत्थान समिति” का गठन किया गया है एवं लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

रामगढ़ जिले में पर्यटकों को मुलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। इसके तहत् पतरातू डैम में छठ घाट के समीप Musical Fountain का अधिष्ठापन कराया गया है एवं पलानी वाटर फॉल को विभाग द्वारा ट्रेकिंग रूट के रूप में अधिसूचित की गई है। खेल एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा छत्तर माण्डू रामगढ़ में नव निर्मित स्वीमिंग पुल पर तैराकी (बालक एवं बालिका) आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण हेतु विभाग द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई है। खिलाड़ियों को मुलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु जिला तथा प्रखण्ड स्तरीय इण्डोर एवं आउटडोर स्टेडियम निर्माण हेतु कार्रवाई की जा रही है। छत्तरमाण्डू समाहरणालय परिसर में 100 बेड का खेल छात्रावास एवं जिला स्तरीय कला केन्द्र का निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करते हुए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है।

DMFT मद से भवनहीन आँगनबाड़ी केन्द्रों का भवन एवं चाहरदिवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही, सरकारी विद्यालयों में चाहरदिवारी. अतिरिक्त वर्गकक्ष, शौचालय इत्यादि का निर्माण कराया जा रहा है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के उद्देश्य से पथों का निर्माण भी कराया जा रहा है। रामगढ़ शहरी क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सी०सी०टी०वी० कैमरों का अधिष्ठान कराया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से DMFT मद से आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सुविधा विहीन 54 पंचायतों को चिन्हित कर 15वें वित्त आयोग से स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु 2.99 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। रामगढ़ एवं आसपास के जिलों के मरीजों को कीमोथेरेपी की सुविधा प्रदान करने हेतु 04 बेडेड डे केयर सेन्टर फॉर कैंसर कीमोथेरेपी की शुरुआत सदर अस्पताल रामगढ़ में की गई है। सदर अस्पताल रामगढ़ में ई-हॉस्पिटल पोर्टल के माध्यम से मरीजों को ऑनलाइन ओ०पी०डी० की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसके तहत अब तक 68.277 ऑनलाइन चिकित्सा पुर्जी की निर्गत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार के तहत जिला के 38 गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को 1.68 करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में व्यक्तियों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सी०एच०ओ० के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिव्यांगो को डिजीटल सेवा प्रदान करने हेतु 12,555 UDID Generate किया गया है। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 16,9630 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क दवा, 17,807 को निःशुल्क भोजन एवं 4,565 की निःशुल्क जांच की सुविधा प्रदान की गई है।

कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 59,558 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 18.68 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति PFMS के माध्यम से प्रदान की गयी है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 8,177 छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2025-26 में 46 बीमार व्यक्तियों के बीच कुल 2.16 लाख रूपये उनके बैंक खाता में हस्तांतरित किया गया है। वनाधिकार अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 के तहत् 02 व्यक्तिगत एवं 13 सामुदायिक वन पट्टा का वितरण किया गया है। जिसका रकवा 1928.42 एकड़ भूमि है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 458 लाभुकों को प्रति लाभुक 30,000 रूपये की दर से 1.37 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत कुल 11,037 लाभार्थियों को 2.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री दिव्यांग कल्याणार्थ योजना के तहत् दिव्यांगजनों के लिए चलाए जा रहे योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कल 100 दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराया गया है।

झारखण्ड सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब गृह विहिन लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अबुआ आवास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य 6,763 के विरूद्ध 6,409 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक जिले का प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 99.4 प्रतिशत आवासों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत आवासों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिसमें से 482 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर आवास योजना के तहत् प्राप्त लक्ष्य 1,639 आवासों के विरूद्ध 1,565 आवासों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है। साथ ही, प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासीय न्याय महा अभियान के तहत् आदिम जनजाति (बिरहोर) हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में रामगढ़ जिला को प्राप्त लक्ष्य 46 के विरूद्ध शत-प्रतिशत आवासों की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क पाठ्य-पुस्क उपलब्ध करायी गयी है। सरकारी विद्यालयों में अध्ययरत वर्ग 01-02 के 12,195 बच्चों को निःशुल्क पोशाक उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को राशि उपलब्ध कराते हुए बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराया गया है। साथ ही वर्ग 03-08 के 39,689 बच्चों के खाता में DBT के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी गयी है। मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना अन्तर्गत सामान्य वर्ग के 2,042 बच्चों के खाता में DBT किया गया है। इसके अलावे विभाग द्वारा सामान्य कोटि के 212 छात्र-छात्राओं को साईकिल उपलब्ध करायी गयी है। जिले में स्वीकृत 87 इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य एवं 88 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य का पदस्थापन रामगढ़ जिला के विभिन्न विद्यालयों में किया गया है। खेलो झारखण्ड अंतर्गत रामगढ़ जिला में प्रमण्डल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। साथ ही, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला से U-14 आयु वर्ग के चार खिलाड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता में एवं U-17 आयु वर्ग के 02 खिलाड़ी फुटबॉल एवं वुशू प्रतियोगिता में झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए विजेता एवं उपविजेता रहे।

मनरेगा के तहत् रामगढ़ जिला में वित्तीय वर्ष-2025-26 में माह जनवरी तक मानव दिवस सृजन का कुल लक्ष्य 21.64.150 के विरूद्ध 23,79,688 (109.96%) मानव दिवस सृजन किया गया है। जिसमें महिलाओं की भागीदारी 54.03 प्रतिशत है। साथ ही, 3,356 परिवारों को 100 दिनों को रोजगार दिया गया है। बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत बागवानी योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1055 एकड़ में कुल 1,93,249 पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। पोटो हो खेल विकास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 364 के विरूद्ध 286 खेल मैदान का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें 214 खेल मैदान को पूर्ण कर लिया गया है। बिरसा सिचांई कुप संवर्धन मिषन योजना में कुल 3823 के लक्ष्य के विरूद्ध कुल 2994 कूपों का क्रियान्वयन किया गया है एवं शेष पर त्वरित गति से कार्य जारी है तथा राज्य योजना मद की 50,000/- हजार रू की राशि कूप खुदाई पूर्ण के बाद संबधित लाभूकों के खाते में दी गयी है।

JSLPS अन्तर्गत रामगढ़ जिले के 06 प्रखण्डों में कुल 8407 सखी मण्डल का गठन किया गया है। अब तक 7695 सखी मण्डलों को 12.40 करोड की चक्रिय निधि, 8166 सखी मण्डलों को 65.45 करोड की सामुदायिक निवेश निधि तथा 357 ग्राम संगठनों को 3.57 करोड की सामुदायिक सुरक्षा निधि के से अच्छादित किया जा चुका है। साथ ही, बैंक लिंकेज के माध्यम से 522 करोड़ रूपये का ऋण प्रदान किया गया है। लैंगिक हिंसा से पीडित महिलाओं के सहयोग हेतु रामगढ़ जिला के सभी प्रखण्डों में जेण्डर रिसोर्स केन्द्र की स्थापना की गयी है। महिला लखपती किसाान के अन्तर्गत कुल 27,937 महिला कृषक को जोड़ा जा चुका है। फूलो झानो आर्शिवाद योजना के तहत् जिला के 1,566 ऐसी महिलाएँ जो पूर्व में हड़िया दारू बेची रही थी उन्हें जीविकोपार्जन हेतु प्रति लाभुक 10 हजार रूपये ब्याज मुक्त ऋण की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत् अब तक कुज 4,699 युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया गया। जिनमें 2,804 युवा देश के विभिन्न संस्थाओं में नौकरी कर रहे है।

खनन कार्यालय द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह दिसम्बर 2025 तक कुल राजस्य समाहरण 892.84 करोड़ हुआ है, जो गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के माह दिसम्बर 2024 तक हुई समाहरण से 304 करोड़ रूपये अधिक है। रामगढ़ जिलान्तर्गत खनिजों के अवैध खनन / परिवहन /भण्डारण के विरूद्ध वर्ष 2025 में कुल 53 मामलों में 81 वाहनों को जप्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिलान्तर्गत कोयला कुल 180 अवैध मुहानों को ध्वस्त/डोजरिंग कर बंद किया गया है। साथ ही, खनिज के अवैध परिवहन तथा नीलामी से कुल 94.43 लाख रूपये की वसूली की गयी है।

श्रम विभाग द्वारा रामगढ़ जिला अन्तर्गत E-Shram Portal पर कुल 2,74,251 मजदूरों का निबंधन करा लिया गया है। साथ ही, 38,000 श्रमिको का झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत् निबंधन किया गया है। मुख्यमंत्री असंठित श्रमिक औजार सहायता योजना के तहत् 1594 लाभुकों को 79,70,000 रूपये, साईकिल सहायता योजना के तहत् 306 लाभुकों को 21,42,000 रूपये, मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत् 240 लाभुकों को 36,00,000 रूपये, झारखण्ड असंगठित कर्मकार मृत्यु / दुर्घटना सहायता योजना के तहत् 12 लाभुकों के आश्रितों को 6,50,000 रूपये, अंत्योष्टि सहायता योजना के तहत् 12 लाभुकों के आश्रितों को 1,90,000 रूपये तथा विवाह सहायता योजना के तहत् 09 लाभुकों के आश्रितों को 2,70,000 रूपये PFMS के माध्यम से भुगतान किया गया। इसके अलावे भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निबंधित कामगारों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

विद्युत विभाग द्वारा रामगढ़ जिला अन्तर्गत पुराने विद्युत लाईन का सुदृढ़ीकरण एवं नये क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य RDSS & MUJY योजना के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही, RDSS के तहत् 18462 एवं MUJY के तहत् 4078 विद्युत पोल लगा दिया गया है। LT Overhead जर्जर तारों को LT AB Cable से बदला गया है। MUJY द्वारा 02 गाँव/टोला का इन्फ्रास्ट्रक्चर पूर्ण कर लिया गया है एवं 95 गाँव/टोलों में कार्य पूर्ण कर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से किया जा रहा है। RDSS योजना के अन्तर्गत रामगढ़ जिला के शहरी क्षेत्रों में 43,666 स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है एवं योजना का कार्य प्रगति पर है।

नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत् स्वीकृत 4,635 आवासों में 3,630 आवासों का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों के आश्रितों एवं पशुओं से संबंधित व्यक्तिओं को 1.16 करोड रूपये का भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह जिला पूर्व में “खुले में शौच से मुक्त” है। सभी लोगों को शौचालय का उपयोग करने व अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, कूड़ा-कचरा प्रबंधन आदि पर ध्यान देते हुए, एक स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रामगढ़ की स्थापना में अपना सहयोग देना है।

जिले के समग्र विकास के लिए सभी जिलावासियों का प्रशासन को पूरा सहयोग व समन्वय लगातार मिल रहा है, जिसके लिए मैं आप सबों का आभार व्यक्त करता हूँ। विभिन्न Social Media माध्यमों, X(Twitter), Facebook, WhatsApp आदि द्वारा लोग अपने सुझाव, शिकायतें, समस्याएँ लगातार जिला प्रशासन को बताया जा रहा है व प्रशासन द्वारा उसका निष्पादन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान परेड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए ज्ञान मंदिर परसोतीया को प्रथम, ग्रामीण पुलिस चौकीदार को द्वितीय एवं गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया वही बैंड प्रस्तुति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामगढ़ को पुरस्कृत किया गया। झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को प्रथम, जिला समाज कल्याण कार्यालय को द्वितीय, जिला शिक्षा कार्यालय रामगढ़ को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद सिंह की आश्रिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन समाज सेवी श्री कमल किशोर बगड़िया एवं प्रधानाध्यापक कोयरीटोला उच्च विद्यालय रामगढ़ श्री दिलीप शाह ने किया। इसके लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त के द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवा कलाकार वैभव कुमार के द्वारा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को पेंटिंग भेंट की गई इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, अधिकारी, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!