रामगढ़: पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ, डीजीआर, डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों और अग्निशमन दल द्वारा भव्य परेड से हुई। अवसर पर पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.के. सहगल ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। 
अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए ए. के. सहगल ने पावर प्लांट और बनहरडीह कोल माइनिंग परियोजना के विकास पर संतोष व्यक्त करते हुए सतत व्यवसायिक विकास के लिए सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया। उन्होंने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कर्मचारियों के कौशल विकास हेतु कर्मचारी विकास केंद्र ( एम्पोलाई डेवलपमेंट सेंटर ) की सराहना की।
इसके उपरांत राष्ट्रप्रेम और आशा के प्रतीक स्वरूप आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद बाल भवन द्वारा सतत विकास एवं एनटीपीसी के मूल्यों पर आधारित आकर्षक झांकी निकाली गई। लिटिल जेम्स स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक झारखंडी नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं सृजन विद्यालय के बच्चों ने “सिंदूर” थीम पर आधारित भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा रोमांचक कॉम्बैट शो का प्रदर्शन किया गया।

अवसर पर कार्य समय के बाद भी एसएससी जीडी अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग देने वाले कर्मचारियों को मानवीयता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही सीआईएसएफ बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड एवं सीईओ मेरिटोरियस अवॉर्ड से कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्णरेखा महिला समिति और लेडीज क्लब की अध्यक्ष रेणु सहगल की उपस्थिति रही। मौके पर श्री विष्णु दत्ता दास (महाप्रबंधक, परियोजना), जोगेश चंद्र पात्रा (महाप्रबंधक, संचालन), मनीष खेतरपाल (महाप्रबंधक, ओ एंड एम), जियाउर रहमान (एचओएचआर) सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित थे।

