रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सरकारी-गैर सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों सहित सार्वजनिक जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और श्रमिक संगठनों के द्वारा भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा पंचायत सचिवालयों और सार्वजनिक जगहों पर उत्साह के साथ तिरंगा फहराया गया।

बासल थाना में प्रभारी कैलाश कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

गणतंत्र दिवस पर बासल थाना में प्रभारी कैलाश कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही झंडे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया।

अवसर पर कैलाश कुमार ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिप सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राजा राम प्रजापति, पूर्व जिप सदस्य डॉली सिंह, बलकुदरा पंचायत मुखिया विजय मुंडा, ओपी जिंदल स्कूल के शिक्षकगण, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं समेत कई गणमान्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

भदानीनगर ओपी में प्रभारी अख्तर अली ने किया झंडोत्तोलन

भदानीनगर ओपी परिसर में गणतंत्र दिवस पर  ओपी प्रभारी अख्तर अली ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और देश के वीर शहीदों और  महापुरुषों के सम्मान में नारे लगाए। इसके उपरात सभी के बीच मिठाई बांटी गई।

कार्यक्रम में भदानीनगर ओपी के पुलिस कर्मी, जनप्रतिनिधि समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग और स्कूली बच्चे शामिल रहे।

भुरकुंडा ओपी में प्रभारी उपेंद्र कुमार ने किया झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस पर भुरकुंडा ओपी में प्रभारी उपेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ ही सभी ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत मिठाई बांटी गई और एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई।

अवसर पर ओपी के सभी पुलिस कर्मी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

By Admin

error: Content is protected !!