रामगढ़: 77वां गणतंत्र दिवस सयाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अवसर पर विभिन्न स्थानों पर सामाजिक और श्रमिक संगठनों ने तिरंगा फहराया। क्षेत्र के विद्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 
सयाल में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन ने अम्बाजीत कॉलोनी स्तिथ कार्यालय के प्रांगण मे झंडोत्तोलन किया। अवसर पर संगठन के सभी जिला और प्रखंड स्तर पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे। एसोसिएशन के हजारीबाग जिलाध्यक्ष जगदीश राम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी ने तिरंगे को सलामी देते हुए सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। यहां से एसोसिएशन के भुरकुंडा ओपी गए। जहां उन्होंने ओपी प्रभारी समेत सभी पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। 
मौके पर महिला प्रकोष्ठ हजारीबाग जिलाध्यक्ष पिंकी देवी, रिंकी देवी, हकीम अंसारी, मीडिया प्रभारी तापेश्वर महतो, शक्ति बेदिया, सीता देवी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कोलफील्ड मजदूर यूनियन कार्यालय में किया गया झंडोत्तोलन
गणतंत दिवस बरका-सयाल प्रक्षेत्र के सयाल 8 नंबर स्थित कोल फील्ड यूनियन कार्यालय में उरीमारी शाखा अध्यक्ष मोहम्मद हसन ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। अवसर पर देश के वीर शहीद को याद किया गया और कार्यक्रम में शामिल लोगो के बीच मिठाई बांटी गई।
मौके पर उरीमारी शाखा सचिव विनोद साव, समाजसेवी तूफान करमाली, गुलाम नबी, बेलो शर्मा, विक्की करमाली, मशकूर आलम, क्यूब, इम्तियाज सहित उपस्थित थे ।

