National Mathematics Day celebrated at Government Polytechnic CollegeNational Mathematics Day celebrated at Government Polytechnic College

गणित की समझ सभी के लिए जरूरी : उपायुक्त

साहिबगंज: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में गुरुवार को लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राम निवास यादव ने शिरकत की। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित आवश्यक विषय होने के साथ-साथ यह हमारे दैनिक जीवन एवं जीवन के विभिन्न पड़ाव में भी विशेष महत्व रखता है। हमारे रोजमर्रा के जीवन में गणना हो या सांख्यिकी, इसमें गणित आवश्यक भूमिका निभाता है।  कैलकुलेशन हो या रिजनिंग के रूप में गणित आप सभी छात्रों से जुड़ा रहेगा।

उन्होंने कहा कि गणित निश्चित ही आसान विषय नहीं है परंतु इसके बिना कोई भी आविष्कार संभव नहीं हो सकता है। लॉजिकल थिंकिंग एवं इनोवेशन के लिए भी गणित कि समझ होना बहुत जरूरी है। गणित जीवन के विभिन्न पड़ाव में हम सभी की प्रयत्क्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद करता है।

कार्यक्रम में साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज सेंट जेवियर स्कूल के गणित शिक्षक, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लेक्चरर्स ने भी गणित से जुड़े अपने अनुभव छात्रों के बीच साझा किए एवं उपस्थित छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

By Admin

error: Content is protected !!