District level workshop organized under Good Governance WeekDistrict level workshop organized under Good Governance Week

पारदर्शिता, जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करें कार्य : उपायुक्त  माधवी मिश्रा

रामगढ़: भारत सरकार के निर्देशानुसार देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म तिथि के अवसर पर 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पूरे देश में मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अवसर पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले सुशासन दिवस की पूर्व में शुभकामनाएं दी।

वहीं उन्होंने 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत सभी अधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न पोर्टलों/अन्य माध्यमों से प्राप्त आम जनों की शिकायतों को विशेष ध्यान देते हुए तीव्र गति से व नियमित रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार व प्रशासन का यह उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी योग्यता के हिसाब से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। समाज के विकास में आप सभी अधिकारियों एवं कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए आप सभी अपने कार्यों व दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी व संवेदनशीलता के साथ करें।

कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने इतिहास के कई महत्वपूर्ण घटनाओं के माध्यम से सुशासन के महत्व के प्रति सभी को जानकारी दी। 

वहीं कार्यशाला में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू, जिला भू अर्जन पदाधिकारी लिली एनोला लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने सुशासन के तहत उनके-उनके कार्यालय के द्वारा सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने व लोगों की समस्याओं व शिकायतों को दूर कर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन, लघु फिल्म आदि के माध्यम से रामगढ़ जिले में सुशासन के तहत किए गए कार्यों से संबंधित जानकारियां दी गई। कार्यशाला का संचालन कार्यपालक दंडाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता हरीनाथ महतो के द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!