Disha meeting chaired by MP Jayant SinhaDisha meeting chaired by MP Jayant Sinha

रामगढ़: जिला समाहरणालय सभागार में सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी डीडीसीएमसी/दिशा की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान  मांडू विधायक मांडू जय प्रकाश भाई पटेल, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, उपायुक्त माधवी मिश्रा, अध्यक्ष जिला परिषद सुधा देवी,  सहित अन्य उपस्थित हुए।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने पूर्व में हुए दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की सभी को विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान सांसद ने मिशन अमृत सरोवर के तहत अब तक हो चुके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

केंद्र एवं राज्य प्रायोजित पेंशन योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रामगढ़ से बीते वर्ष व वर्तमान वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना,  के माध्यम से लाभुकों को आवास का लाभ देने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में माननीय विधायक ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करने के क्रम में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वे कराकर विभिन्न योजनाओं व आवश्यक सुविधाओं की सूची तैयार करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

 बैठक के दौरान सांसद ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन रामगढ़ को संस्थागत प्रसव व एंटीनेटल चेक अप सहित अन्य कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए ससमय इनकी रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों,  वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद, अनुमंडल पदाधिकारी,  जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- शौर्य का एक और नाम…परमवीर अल्बर्ट एक्का

By Admin

error: Content is protected !!