Welcome to Pakur team, winner of Chief Minister's Invitational Football CompetitionWelcome to Pakur team, winner of Chief Minister's Invitational Football Competition

पाकुड़ ने धनबाद को 05-01 से हराकर जीती है प्रतियोगिता

पाकुड़: पर्यटन, कला, संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के द्वारा मोराबादी स्थित मैदान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पाकुड़ की टीम ने 05-01 से धनबाद को पराजित किया था। पाकुड़ के पहली बार राज्य स्तर प्रतियोगिता में फुटबॉल बिजेता टीम बनी है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ, पाकुड़ जिला एथलेटिक संघ व पाकुड़ जिला फुटबॉल संघ एवं जिला खेल विभाग पाकुड़ के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पाकुड़ आने पर बस स्टैंड पाकुड़ में ढोल नगाड़ा एवं माला पहनाकर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में विजेता पाकुड़ टीम को तीन लाख रुपए का चेक एवं खेल कीट देकर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पाकुड़ के शिवधन किस्कू एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार पाकुड़ के ही बड़का मुर्मू को दिया गया।

पाकुड़ आने पर माला पहनाकर खिलाड़ियों को सम्मानित करनेवालों में पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव व पाकुड़ जिला फुटबॉल संघ के सचिव रणवीर सिंह, पंकज अग्रवाल, नारायण चंद्र राय, विश्वजीत साहा आदि खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

उक्त उपलब्धि के लिए जिले के उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त मो. शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ए.के गांगुली आदि ने बधाई दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!