कोडरमा: समर्पण व आरएमआई की ओर से पंचायत भवन बेंदी में दो दिवसीय पीयर ऐजुकेटर्स का जीवन कौशल पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें माइका माइन्स क्षेंत्र के 10 गांव से कुल 25 किशोर-किशोरियों ने भाग लिया।
शिविर के मुख्य अतिथि पंचायत की मुखिया दुलारी देवी एवं प्रशिक्षक संतोष कुमार वर्णवाल उपस्थित थे। मौके पर पंचायत की मुखिया दुलारी देवी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सबसे ज्यादा दिग्भ्रमित किशोर-किशोरियां एवं युवा वर्ग हो रहे है। उन्हें सही दिशा में लाने एवं बेहतर कैरियर और जीवन की बेहतरी के दिशा में लाने की जरूरत है। जो आज संस्था समर्पण कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को गुणवत्ता एवं संस्कार पूर्ण शिक्षा व मार्गदर्शन प्राप्त करना व देना उनके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी है ।
प्रशिक्षक संतोष कुमार वर्णवाल ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व, आंतरिक गुणों, खूबियों, कमियों, बुराइयों के साथ-साथ पारिवारिक एवं सामाजिक समस्याओं को चिन्हित करने का प्रयास किया गया एवं चिन्हित समस्याओं पर परिचर्चा कर उसे हल निकालने की कोशिश की गई।
बच्चें एवं बच्चियों को उम्र के हिसाब से शारीरिक एवं मानसिक बदलाव व जिम्मेदारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षक संतोष कुमार वर्णवाल ने बच्चों को ”पहले पढ़ाई फिर कमाई” एवं बच्चियों को “पहले पढ़ाई फिर विदाई” की सोंच रखकर अपने-अपने जीवन को आगें बढ़ाने की बात कही गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष लहेरी, राजेश कुमार, सरिता कुमारी, संदीप यादव, राहुल कुमार भुइयां, राजेश भुइयां, महेन्द्र कुमार, वजीर भुइयां, पिंकेश कुमार, विकी कुमार, अरविंद कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, सिद्धार्थ कुमार, उदय कुमार , रूपेश कुमार, सोनिया कुमारी, कविता कुमारी, सविता कुमारी, द्रोपदी कुमारी, ललिता कुमारी, सरिता कुमारी, मनीषा कुमारी, सीमा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

