सामुदायिक सहयोग से ही पंचायत का विकास संभव है : सुजीत नायक
कोडरमा: सतगावां प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सबकी योजना, सबकी विकास अभियान 2023-2024 निमित ग्राम सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। राज्य सरकार के द्वारा कार्यरत राज्य मास्टर प्रशिक्षक सुजीत नायक के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
ग्राम सहजकर्ता दल में सतगावां प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, प्रत्येक पंचायत से एक मेट, दो सहिया, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी जेएसएलपीएस महिला मंडल से नामित दो दीदी, दो वार्ड सदस्य उपमुखिया, मुख्य रुप से उपस्थित थे। पंचायतीराज विभाग से राज्य प्रशिक्षक सुजीत नायक ने प्रशिक्षण में बताया कि सबकी योजना सबकी विकास के तहत सभी राजस्व गांव में ग्राम सभा आयोजित किया जाना है। साथ ही महिला सभा और बाल सभा करने पर आवश्यक जोर भी दिया गया। गांव के सर्वांगीण विकास, समेकित विकास के लिए इस तरह का कार्यशाला बहुत जरूरी है।
प्रशिक्षक सुजीत नायक ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्य के स्थायीकरण के तहत चिन्हित 9 विषयों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में पंचायत के जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समग्र जीपीडीपी तैयार करने के लिए ग्रामीण स्थानीय निकायों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग़रीबी मुक्त पंचायत, स्वास्थ्य ग्राम, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ जल और वातावरण, आत्मनिर्भर पंचायत, सुशासन पंचायत, बुनियादी ढांचा से मजबूत गांव, जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षक सुजीत नायक ने विस्तार से बताया।
साथ ही जिला प्रशिक्षक के रुप में इंद्रजीत चौधरी ने 15 वां वित आयोग, प्रखंड समन्वयक एसबीएम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, जेएसएलपीएस के बीपीओ के प्रशिक्षक और मनरेगा की सम्पूर्ण जानकारी भी दिया गया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजनाथ उरांव ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाकर जीपीडीपी को बेहतर करवाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की मंशा है सबकी योजना सबकी विकास से पंचायत बेहतर दिशा में कार्य करेगी।
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में काफी उत्साह है। समाज के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले, सभी लोगों को एक छत के नीचे एकजुट कर प्रशिक्षण देना बहुत बड़ी बात है।
प्रशिक्षण समापन के मौके पर बीडीओ बैजनाथ उरांव, झामुमो के युवा प्रखंड अध्यक्ष, कई समाजसेवी, जनसेवक, कुलदीप पासवान, मो.आलम, बीएफटी रोजगार सेवक सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड समन्वयक इंद्रजीत चौधरी के द्वारा किया गया।

