Governor and Chief Minister paid tribute to Mahatma GandhiGovernor and Chief Minister paid tribute to Mahatma Gandhi

रांंची: महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि सोमवार मनाई गई। जगह-जगह महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राजधानी रांंची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राज्य के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर भजन मंडली के कलाकारों ने भजन और रामधुन प्रस्तुत किया। इस दौरान राज्यसभा सासंद महुआ माजी, मेयर आशा लकड़ा भी शामिल रहीं।

By Admin

error: Content is protected !!