• सदर अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा आईसीयू, ओपीडी, प्रसव वार्ड, एमटीसी, डायलिसिस, जाँच केंद्र, दवा स्टॉक के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया। साथ ही चिकित्सकों के रोस्टर और उपस्थिति पंजी आदि की जांच कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।

सदर अस्पताल के विभिन्न फ्लोर में इलाजरत मरीजों का उपायुक्त ने हालचाल जाना और इलाज कराने पहुंचे मरीजों से पूछताछ कर सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

उपायुक्त ने सदर अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को समय पर अस्पताल में उपस्थित होने तथा टीम भावना के साथ कार्य करते हुए बेहतर सेवाएं जनता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार एवं संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!