रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। सत्र को लेकर स्पीकर रविंद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई विधायक उपस्थित रहे। जबकि भाजपा और आजसू विधायकों ने बैठक से दूरी बनाये रखी। स्पीकर ने विधायकों से सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देने की अपील की। साथ ही उन्होंने सरकार से कहा कि बजट सत्र के दौरान सदन में सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयारी के साथ आएं। वहीं सत्र की तिथियों और आगामी अवकाशों पर भी चर्चा हुई।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने सदन के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विपक्ष के विधायक बैठक में नहीं आये। यह उनका अपना विषय है।
Meeting regarding budget session of Jharkhand Vidhansabha 