चतरा: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुकरु में कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया।
जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन टोप्पो एवं संचालन कक्षा नौ की छात्रा काजल रानी ने किया। वहीं स्वागत भाषण सहायक शिक्षक राजनारायण महतो एवं अर्जुन राम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
विदाई समारोह में स्वागत गीत वंदना सिंह, विदाई गीत मुनिका कुमारी, रूही गजाला, काजल रानी एवं भाषण शिवानी कुमारी, सरस्वती कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अलका कुमारी, सत्यम कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मौके पर प्रधानाध्यापक रंजन टोप्पो ने कहा कि यहां से आप लोगों के दूसरे अध्याय की शुरुआत होती है। जब आप यहां से निकलने के बाद आगें की शिक्षा के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करेंगे और अपना, अपने क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक शिक्षक दीपक कुमार साहू, धनेश्वर यादव, जाकिर हुसैन, सुंदर राम, रामदेव सिंह, ममता कुमारी, ललन सिंह, प्रभा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।