Kidnapped child's body found in pondKidnapped child's body found in pond

बरियातू थाना क्षेत्र से अगवा हुआ था शौर्य

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु से बीते तीन मार्च को अगवा हुए आठ वर्षीय बच्चे का शव मंगलवार को नगड़ी इलाके के लालगुटवा तालाब से बरामद हुआ है। अपहरणकर्ता ने बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार एदलहातु में बीते शुक्रवार को शौर्य का अपहरण कर लिया गया। मामले की जानकारी पर पुलिस ने छानबीन शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज में पाया गया शौर्य अपने घर के निकट एक दुकान से वापस लौट रहा था। इस क्रम में एक युवक ने उसे बुलाया और बातचीत के बाद वह शौर्य को अपने साथ ले गया।

बताया जाता है कि अपहरण को लेकर पुलिस से शहर में कई जगहों पर छापेमारी की। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं अपहरणकर्ताओं की ओर से फिरौती को लेकर भी कोई डिमांड नहीं की गई।

मंगलवार को तालाब से बच्चे का शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल की गई। थाना में बच्चे का अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।

इधर, बच्चे का शव मिलने से नाराज एदलहातु के कई लोगों ने सड़क पर उतरकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर किया। मामले को लेकर पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

वहीं प्रकरण को लेकर किसी करीबी के हाथ होने की भी संभावना जताई जा रही है। यह भी माना जा रहा है कि अपहरण के दिन ही बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है।

By Admin

error: Content is protected !!