People played 'Holi' with color and enthusiasm

रांची: झारखंड सहित देश के सभी इलाकों में बुधवार को रंगो का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। गली-मुहल्लों से लेकर चौक-चौराहों पर रंग और गुलाल से सराबोर लोग जमकर मस्ती करते देखे गये। बच्चों के साथ बड़ों ने भी जमकर होली खेली। पकवानों का आनंद उठाया और एकदूसरे को बधाई दी।

People played 'Holi' with color and enthusiasm

होली को लेकर कई जगहों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। जहां सब पर होली का खुमार छाया रहा। जगह-जगह पर बड़े बुजुर्ग फगुआ गाते दिखे। वहीं युवाओं की टोली फिल्मी गीतों पर नाचते झूमते रहे। होली के दिन सोशल मीडिया भी होली के रंग में रंगा रहा। लोग होली के वीडियो और तस्वीरों के साथ शुभकामनाएं देते दिखे।

By Admin

error: Content is protected !!