Minister Alamgir Alam inspected the water supply scheme under constructionMinister Alamgir Alam inspected the water supply scheme under construction

पाकुड़: सदर प्रखंड के दादपुर पंचायत स्थित पोखरिया गांव में 267 करोड़ की लगात से बन रहे मेगा जलापूर्ति योजना की शनिवार को सूबे के मंत्री आलमगीर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिला उपायुक्त वरूण रंजन भी शामिल रहे।

इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यस्थल पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया। मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि 267 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पाकुड़ और हिरणपुर के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत पाकुड़ प्रखंड के 69,311 घरों में एवं हिरणपुर प्रखंड के कुल 20699 घरों में नल जल के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध होगा। पाकुड़ प्रखंड की कुल 3,52,100 आबादी और हिरणपुर प्रखंड की 1,05000 आबादी इस योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के प्रारंभ होने से जल संकट से ग्रामीणों को निजात मिलेगी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इस योजना का लाभ 2025 में मिलेगा। यह एलएनटी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है और कंपनी 33 महीने में कार्य पूरा कर लेगी।

मौके पर उप विकास आयुक्त मो.शाहिद अख्तर, सहायक अभियंता अभिजीत कुमार, कनीय अभियंता दिनेश मंडल, जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा, रितेश कुमार, इमरान आलम, एलएनटी कंपनी के घनश्याम सेन, जनसंपर्क विभाग से भूषण कुमार, दादपुर पंचायत की मुखिया बड़की हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!