रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत केकेसी प्लस टू उच्च विद्यालय सयाल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्राओं के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तनु ग्रुप के द्वारा स्वागत गीत से हुआ। वहीं सानिया ग्रुप, अर्पिता ग्रुप, गोपी, प्रियांशु, अनशुईया ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वही यकीन और सानिया ने अपने गीत से समां बांध दिया। इस दौरान कुर्सी रेस का आयोजन भी किया गया। जिसमें कक्षा दसवीं की प्रीति कुमारी विजेता रही।
मौके पर शिक्षक रंजीत राम ने कहा कि शिक्षक का यह पूरा प्रयास होता है कि उनके विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रौशन करें। बच्चे विद्यालय में कई तरह की गतिविधियों में शामिल होकर अपने आप को निखारने का प्रयास करते हैं। वहीं शिक्षक एक जौहरी की तरह बच्चों को तरास कर हीरे की तरह चमकाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां से आपकी आगे की यात्रा शुरू होती है। जहां आप अपनी मेहनत और लगन के बल पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ेंगे। समारोह के दौरान कक्षा दसवीं के सभी बच्चों को उपहार स्वरूप पेन दिया गया।
मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक रंजीत राम, रविंद्र दुबे, रविंद्र प्रसाद, अर्जुन बाउरी, लिपिक कुमार प्रत्युष, प्रशिक्षु अरुण कुमार, स्वीटी कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लाल बिहारी यादव, रिया कुमारी, सुनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, अदिति कुमारी, सोनाली कुमारी, काजल कुमारी, प्रेम कुमार, रितेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, रोहित कुमार, अर्जुन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवम की राखी कुमारी एवं सोहेल ने संयुक्त रूप से किया।

