चतरा: उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में सोमवार को उनके आवासीय कार्यालय में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण, आईटीआई और कौशल विकास की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार द्वारा जानकारी दी गई की 48 नियोजकों द्वारा निबंधन कराया गया है। इन नियोजकों में से 32 नियोजकों ने त्रिमासिक रिपोर्ट के माध्यम से नियोजित उम्मीदवारों का विवरण प्रस्तुत किया है।
चतरा जिले में संचालित दो आईटीआई, एक सिमरिया दूसरा किशनपुर से संबंधित जानकारी उपायुक्त ने ली। वही बैठक में उपायुक्त के समक्ष सिमरिया आईटीआई हेतु खेल मैदान और सड़क मार्ग से जोड़ने को लेकर बाते रखी गई।
वहीं श्रम अधिक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी दिया की असंगठित मजदूरों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जो लक्ष्य प्राप्त हुए हैं उसके विरुद्ध लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है।
उक्त बैठक में श्रम अधिक्षक अरविंद कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, आईटीआई प्रभारी प्राचार्य समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
