Giridih DC gave instructions in the meeting regarding Ram NavamiGiridih DC gave instructions in the meeting regarding Ram Navami

गिरीडीह: समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और अखाड़ा समिति के सदस्य  मौजूद रहे।

बैठक में रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही अखाड़ा समिति के सदस्यों से राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करते हुए रामनवमी पर्व मनाने की अपील की गई।

बैठक में उपायुक्त द्वारा आगामी रामनवमी पर्व को लेकर आपसी सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी एसडीओ और सभी एसडीपीओ और थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने एवं अपने-अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।

By Admin

error: Content is protected !!