Four criminals arrested with weapons in SimdegaFour criminals arrested with weapons in Simdega

सिमडेगा: कोलेबिरा थाना पुलिस ने श्रीकोंडेकेरा अंबाटोली जंगल से हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से 9mm लोडेड पिस्टल, 8 गोली और मोबाइल जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अंबाटोली जंगल के निकट संदिग्ध लोगों की सूचना मिली थी। जिसपर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे। पुलिस के जवानों ने खदेड़कर उन्हे पकड़ लिया। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

गिरफ्तार अपराधियों में सिमडेगा के बानो थानाक्षेत्र निवासी विक्रम सिंह, कोलेबिरा थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा साहु सहित गुमला जिला के सिसई थानाक्षेत्र निवासी पवन उरांव और पालकोट थानाक्षेत्र निवासी सूरज कुमार केवट शामिल है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए चारो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है कि चारो पेशेवर अपराधी हैं।

By Admin

error: Content is protected !!