DDC reviews Filaria eradication campaignDDC reviews Filaria eradication campaign

रामगढ़: मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत रामगढ़ जिले में किए गए कार्यों की शनिवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभाकक्ष में समीक्षा की।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार के द्वारा उप विकास आयुक्त सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 10 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों/बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाने का कार्य किया गया।

वहीं जो लोग 25 फरवरी 2023 तक किसी कारणवश दवाइयां नहीं ले पाए उनके लिए 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 तक माप अप राउंड का आयोजन कर उन्हें फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाने का कार्य किया गया।

इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत पूरे जिले में कुल 9 लाख 47 हजार 494 लोगों/बच्चों एवं 26 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित मॉप अप राउंड के तहत कुल 90461 लोगों/बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाई गई। इस तरह से पूरे जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 97.12% यानी 1037955 लोगों/बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाई गयी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा इस बार के फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सभी लोगों/बच्चों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाने का कार्य किया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत किए गए कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने सभी की सराहना करते हुए इसी तरह से हर अभियान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का सभी को निर्देश दिया।

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ, जिला कार्यक्रम समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों, प्रखंड डाटा प्रबंधकों, सर्विलेंस निरीक्षकों, पीसीआई से जिला समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!