Chatra DC reviewed several departments in district level meetingChatra DC reviewed several departments in district level meeting

चतरा: समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स, मेगा प्रोजेक्ट, भू अर्जन समेत अन्य से संबंधित मामलों पर किये जा रहे कार्यों की प्रगति एवं उसमें आ रहे रुकावटों की गहन समीक्षा की गई।

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स से बैठक की शुरुआत करते हुए उपायुक्त ने जिला में सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े आंकड़ो की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि जितने भी ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किये गए हैं वहाँ सुरक्षा बढ़ाने हेतु सभी जरूरी कदम उठाये जाएं जिससे की वहाँ हो रही दुर्घटनाओं में कमी आये। उन्होंने मार्ग चौड़ीकरण, झाड़ी सफाई, साइनेज, स्पीड लिमिटर, तीखे मोड़ पर लगाए जाने वाले कॉन्वेक्स मिरर आदि जैसे सड़क सुरक्षा उपायों की बात करते हुए कहा कि इनका उपयोग तत्वरित रूप से किया जाए ताकि सड़क सुरक्षा में और सुधार आ सके।

बैठक में उपायुक्त ने रोड रिफ्लेक्टर, ज़ेबरा क्रोसिंग, व्हाइट मार्किंग आदि लगाने का निर्देश जो पिछले बैठक में दिया गया था उसके प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि समाहरणालय सहित जिला के जितने भी आलाधिकारी हैं उनके आवासों के समीप स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जाए। आगे उन्होंने शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर ऑटो चालक संघ को जरूरी दिशा निर्देश दिया जिससे कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए ताकि आमजनों को आवागमन में दिक्कत न होने पाए।

बैठक में सभी मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा जिले में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया।

मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा भूमि अधिग्रहण के पश्चात रैयतों को मुआवजा भुगतान, वन विभाग से जुड़े मामले/एन०ओ०सी/एफआरए/रैयती मान्यता, अवार्ड, जीएम लैंड समेत अन्य मामलों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से मामलों की समीक्षा कर जल्द उन मामलों का निराकरण हेतु निर्देशित किया जिससे कि रैयतों को ससमय भुगतान हो सके एवं जिले में सभी प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

समीक्षा के दौरान कुछ मामलों में उपायुक्त ने रैयतों से बात कर मुआवजा समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने जमीन मुआवजा राशि एवं अब तक किए भुगतान की पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक लिया। गहन समीक्षा उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय रखते हुए समस्याओं का ससमय समाधान करने को कहा गया। जिससे कि प्रोजेक्ट का संचालन सरलता पूर्वक हो सके।

आपदा प्रबंधन अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा एवं अन्य से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कारा सुरक्षा की समीक्षा में उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य किये जा रहे सम्बंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उक्त बैठक में पुलिस अधिक्षक राकेश रंजन, उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल मीना, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय केदार राम,संबंधित अंचल अधिकारी, सभी परियोजनाओं के संबंधित समेत अन्य उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!