लातेहार: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सोमवार को समाहरणालय परिसर से 30 तीर्थयात्रियों के जत्थे को सोमनाथ तीर्थ यात्रा हेतु परियोजना निदेशक विंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिले के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
लातेहार जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्री रांची पहुंचेंगे। पर्यटन विभाग द्वारा रांची से सोमनाथ तीर्थ यात्रा के लिए यात्रियों के विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीपीएल बुजुर्ग व्यक्तियों को तीर्थ स्थलों को भ्रमण कराया जाता है।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, एनडीसी बंधन लांग, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

