लातेहार: उग्रवादी संगठन टीपीसी के सब जोनल कमांडर और पांच लाख के इनामी उग्रवादी दशरथ उरांव उर्फ रोशन जी ने लातेहार पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
झारखंड सरकार के आत्म समर्पण और पुनर्वास नीति “नई दिशा” के तहत दशरथ उरांव ने पुलिस आईजी राजकुमार लकड़ा के समक्ष समर्पण किया।
आईजी ने बुके, शॉल और चेक देकर दशरथ के मुख्यधारा में शामिल होने के निर्णय का स्वागत किया। बताते चलें कि दशरथ उरांव 60 से अधिक कांडों में वांछित था।
अवसर पर लातेहार एसपी अंजनी अंजन, सीआरपीएफ समादेष्टा 214 बटालियन केडी जोशी, सीआरपीएफ कमांडेंट 11 बटालियन वेदप्रकाश तिवारी 11 सहित पुलिस अधिकारी अन्य मौजूद रहे।
