District level meeting held in Chatra regarding Ram Navami, Sarhul and RamzanDistrict level meeting held in Chatra regarding Ram Navami, Sarhul and Ramzan

प्रेम और सौहार्द के साथ मनाये पर्व : उपायुक्त

चतरा: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में रामनवमी, सरहुल एवं रमजान को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी, अखाड़ा के अध्यक्ष, शांति समिति के सदस्य से प्रखण्ड स्तर पर किए गए शांति समिति कि बैठक की जानकारी ली गई। प्रखण्डवार अखाड़ों और संवेदनशील स्थानों की भी जानकारी ली गई। सभी ने बारी बारी से पूर्व में मनाये गए त्योहारों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

बैठक में विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देेशित किया गया कि अपने-अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों एवं अन्य स्थानों की निगरानी रखेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्व त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सभी धर्म के लोग सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारगी के साथ त्योहार मनायेंगे।

उपायुक्त ने रामनवमी पर्व को लेकर आपसी सौहार्द एवं शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने का अपील किया। यह पर्व आस्था तथा पवित्रता के साथ मनाया जाता है। उन्होने कहा कि सभी लोगों कि जिम्मेवारी है कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार सम्पन्न करायें। भाईचारे के साथ त्योहार मनायें और दूसरों के लिए मिशाल पेश करें।

कहा कि प्रशासन विधि व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण रामनवमी सम्पन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काउ पोस्ट से बचे। 

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की निगाह: एसपी

वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि पूर्व की तरह  इस वर्ष भी नियमानुसार पारंपरिक रूप से त्योहार मनाएं। सोशल मीडिया का मोनिटरिंग किया जा रहा है सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह, आपत्तिजनक पोस्ट एवं भड़काउ पोस्ट किए जाने पर संलिप्त लोगों के उपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

 बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी समेत सभी अखाड़ों के अध्यक्ष एवं शांति समिति के सदस्य के साथ-साथ जनता के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!