Election for 14 posts of Jharkhand State Cooperative Bank Limited on 27 March 2023Election for 14 posts of Jharkhand State Cooperative Bank Limited on 27 March 2023

एक अध्यक्ष और 13 निदेशक पदों के लिए होगी वोटिंग

रांची: झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के 14 पदों के लिए चुनाव 27 मार्च 2023 सुनिश्चित किया गया है। जिसमें एक अध्यक्ष पद के लिए और 13 निदेशक पदों के लिए 120 डेलीगेट्स मतदान करेंगे। रांची स्थित बैंक मुख्यालय में सुबह 09:00 बजे से 04:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम भी कल ही घोषित किया जाएगा।

चुनावी प्रक्रिया के तहत सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। उम्मीदवार वोटरों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। 

बताते चलें कि झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के 17 पदों पर उम्मीदवारों का चयन निर्धारित है। जिसमें
अध्यक्ष पद-1, निदेशक सामान्य-2, निदेशक विशेष प्रकार-1, निदेशक सामान्य महिला-7, निदेशक महिला आरक्षित-2, निदेशक राज्य स्तरीय कमेटी-1 और निदेशक प्रोफेशनल के तीन पदों पर मनोनयन होना है।जिसमें निदेशक प्रोफेशनल के दो पद पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। जबकि एक पद खाली है।

निदेशक पद के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं निदेशक राज्य स्तरीय समिति में दो उम्मीदवार, निदेशक विशेष प्रकार के लिए नौ उम्मीदवार, निदेशक महिला सामान्य के लिए 15 उम्मीदवार, निदेशक महिला आरक्षित के लिए छह उम्मीदवार, निदेशक सामान्य के लिए 19 उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं।

वहीं निदेशक सामान्य पद के उम्मीदवार रामबिलास गोप (चुनाव चिन्ह टोपी छाप) ने बताया झारखंड राज्य कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड के चुनाव को लेकर वोटरों से संपर्क किया गया है। उम्मीदवारों ने अपनी बात वोटरों तक रखने की कोशिश की है। राज्य के किसानों, पैक्स समूह और बैंक के विकास के दृष्टिकोण से यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है।

By Admin

error: Content is protected !!