राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन हुए शामिल
हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रथम कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और उच्च शिक्षा निदेशालय के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्पाल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों के साथ-साथ गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए शीघ्र ही कदम उठाए जाएंगे।उन्होंने पिछड़े समुदायों के छात्रों, विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति समुदाय की छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों को यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में छात्रों के ड्रॉप आउट पर ध्यान देने बातों को आवश्यक बताया।
सम्मेलन मे संबोधन के बाद सीपी राधाकृष्णन चुरचू प्रखंड के बहेरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने गांव की महिला सखी मंडल की सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने महिला सखी मंडल के उत्पादों को पहचान दिलाने और बाजार उपलब्ध कराने को लेकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।