University of Texas gives Lifetime Achievement Award to Naveen JindalUniversity of Texas gives Lifetime Achievement Award to Naveen Jindal

Khabarcell.com

कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद और जाने-माने उद्योगपति नवीन जिन्दल को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट डेलास ने लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है।  यूनिवर्सिटी के इतिहास में नवीन जिंदल दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। इनसे पहले अमेरिकी-तुर्की जैव वैज्ञानिक अज़ीज़ सैंकर को यह सम्मान प्रदान किया गया है, जिन्होंने 1977 में इस यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी। उन्हें 2015 में रसायन शास्त्र का नोबल पुरस्कार भी मिला है।

जानकारी के अनुसार नवीन जिन्दल को सफल उद्योगपति, राजनेता और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। बताते चलें कि नवीन जिन्दल ने 1992 में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट डेलास से प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की थी। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट डेलास में नवीन जिन्दल का छात्र जीवन उपलब्धियों से भरा रहा। वे स्टूडेंट गवर्नमेंट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी रहे। उन्हें 2010 में विश्वविद्यालय के खास पूर्व छात्र का भी सम्मान प्रदान किया गया।

लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड पूर्व छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट डेलास का सर्वोच्च सम्मान है। बताया जाता है कि यूनिवर्सिटी यह सम्मान उन्हें प्रदान करती है जो सामाजिक परिवर्तन लाने में योगदान देकर दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गये हों। यह जानकारी जेएसपी, पतरातू प्रबंधन की ओर से दी गई है। 

By Admin

error: Content is protected !!