पलामू: शहर के टाउन हॉल में बुधवार को कृषि एवं वनोपज आधारित जीविकोपार्जन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ल, जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश मांझी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अश्विनी ओझा ने संयुक्त रूप से किया। मंच का संचालन दीपशिखा ने किया।
अवसर पर उपायुक्त ए. दोड्डे ने कहा कि जिले में कृषि उपज के अलावा अन्य वनोंत्पादों की बहुत सारी विविधता होती है। ये उत्पाद ग्रामीण समुदायों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि ये उनके लिये मुख्य आय स्रोत के रूप में काम करते हैं। सहकारिता का मुख्य उद्देश ग्रामीण समुदायों को उनके उत्पादों के लिए उचित मूल्य दिलवाना एवं उनके जीवनस्तर में सुधार लाना है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ल ने कहा कि कृषक परिवारों को कृषि तथा वनोपज से जोड़कर अधिकाधिक लाभ देने के लक्ष्य को निर्धारित करते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसके तहत जिले के सभी लैम्पस को उपर्युक्त कृषि वनोपज सहकारी संघ से जोड़ते हुए किसानों एवं ग्रामीणों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
वहीं सहकारिता पदाधिकारी अश्वनी ओझा ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं वनोपज जैसे सब्ज़ी-फल, लाह, इमली, कोदो, सरगुजा, चिरौंज़ी, साल, आवंला, महुआ, करंज, बहेरा, रेशम आदि का उत्पादन संकलन ,अनुसंधान तथा विकास की विभिन्न गतिविधियों को सहकारी आधार पर संगठित करना, क्रय-विक्रय एवं वितरण की ऐसी व्यवस्था करना जिससे कि सदस्यों को सर्वोत्तम लाभ मिल सके।
कार्यशाला में शामिल हुए पैक्स अध्यक्षों व सदस्यों को वनोपज राज्य सहकारी समिति लिमिटेड के विषय में समझाया गया। मौके पर उपरोक्त के अलावा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, राज्य के पीएमयू टीम के दीपशिखा, शीला मतांग, निशांत कुमार समेत सभी पैक्स अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे।