DC-SP did flag march in Ramgarh regarding Ram NavamiDC-SP did flag march in Ramgarh regarding Ram Navami

अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई : माधवी मिश्रा

रामगढ़: रामनवमी पर्व के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया। 

रामगढ़ शहर के सौदागर मोहल्ला, गोलपार, थाना चौक सहित आसपास और चितरपुर प्रखंड के बड़कीपोना सहित दुलमी प्रखंड सिकनी और आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। 

इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक में सभी लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की वहीं उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर अथवा किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06553 222005 पर संपर्क करने की अपील की।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ श्री किशोर कुमार रजक, संबंधित थाना प्रभारियों, अन्य अधिकारी/ बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!