पलामू: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 134वीं बटालियन ने रविवार को जीएलए कालेज परिसर स्थित मुख्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से शामिल सीआरपीएफ पलामू रेंज के डीआईजी विनय नेगी ने कहा कि सीआरपीएफ के जाबांज जवानों के कारण ही पलामू प्रमंडल सहित आसपास के जिलों और सीमावर्ती क्षेत्र के शांति व्यवस्था कायम हुई है। नक्सल विरोधी अभियान में सीआरपीएफ 134 बटालियन की अहम भूमिका रही है। जवानों ने घोर नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ को भी उग्रवादियों से मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ134 बटालियन का गठन एक अप्रैल 1994 को जम्मू में हुआ था। वर्ष 2008 से यह बटालियन पलामू में तैनात है।
उन्होंने बटालियन के 30वें स्थापना दिवस पर वाहिनी के सभी अधिकारियों एवं जवानों को शुभकामनाएं दी। जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी खुश रहने की सीख दी है।
अवसर पर उन्होंने शहीद जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।समारोह का संचालन उप कमांडेंट अंशू माली एवं धन्यवाद ज्ञापन द्वितीय कमान अधिकारी दीपेंद्र कुमार ने किया।
इस मौके पर सीआरपीएफ प्रमोद कुमार साहू, सीएमओ डॉ.राजेश गुप्ता, द्वितीय कमान अधिकारी नरेंद्र कुमार, पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, द्वितीय कमान अधिकारी जेपी सिंह, 134 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी दीपेंद्र कुमार, डीएसपी सुरजीत कुमार, विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी जवान व उनके परिजन एवं बच्चे उपस्थित थे।