Five Maoists killed in encounter with security forces in ChatraFive Maoists killed in encounter with security forces in Chatra

चतरा: पलामू जिला से सटे सीमावर्ती लावालौंग थानाक्षेत्र में पुलिस और उग्रवादियों की मुठभेड़ में पांच उग्रवादी मारे गये हैं। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ जिला पुलिस बल के जवान लावालौंग में एंटी नक्सल अभियान के तहत गश्त पर थे। इस दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पांच दो सैक सदस्य सहित पांच शीर्ष नक्सलियों की मौत हो गई।

मारे गये उग्रवादियों में 25 लाख का इनामी नक्सली गौतम पासवान, अजीत उरांव, अमर गंझू, अजय यादव और सागर भुइयां शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों से लूटा हुआ दो AK-47, इंसास रायफल सहित अन्य हथियार और कई सामान भी बरामद किया है।

चतरा एसपी एसपी राकेश रंजन के अनुसार नियमित गश्त पर गये सुरक्षा बलों के जवानों पर माओवादियों ने गोली चलायी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें पांच नक्सली मारे गये।

By Admin

error: Content is protected !!