ओडिशा: बालासोर में बीते दो जून को हुई भीषण रेल दुर्घटना में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने तीन रेल कर्मियों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली रही जानकारी के अनुसार सीबीआई ने सेक्शन इंजीनियर मो. आमिर खान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल अरूण कुमार महंत और तकनीशियन पप्पू कुमार को भादवि की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या और सबूत से छेड़छाड़ और गलत जानकारी देने के आरोप लगे हैं।
बताते चले की बालासोर के बहनगा बाजार स्टेशन के निकट हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना 292 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। वहीं रेल हादसे की जांच के क्रम में सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण को जब्त कर बहनगा स्टेशन को सील कर दिया था। मामले की छानबीन चल रही थी।