इलाके में सेना चला रही सर्च अभियान
• एक घायल जवान अस्पताल में भर्ती
जम्मू-कश्मीर: पूंछ सेक्टर में भारतीय सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गये हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल एक जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Covid Update: 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नये मामले
मिली जानकारी के अनुसार पूंछ सेक्टर में राष्ट्रीय रायफल्स के एक वाहन पर सेना के जवान सवार थे। भाटा दुरियान इलाके में बेरगली और पूंछ के रास्ते पर वाहन पर दोपहर तीन बजे आतंकी हमला हुआ। जिससे वाहन में भीषण आग लग गई। जिसमें पांच जवान शहीद हो गये। एक घायल जवान को इलाज के लिए राजौरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आतंकियों ने बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाकर वाहन पर गोलीबारी की। संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान ग्रेनेड फेंके जाने से वाहन में आग लगी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Image Courtesy: Social Media