केंद्रीय केबिनेट ने दी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी

वर्ष 2024-25 में सब्सिडी पर खर्च होंगे लगभग 12000 करोड़

लाभार्थियों को सीधे खातों में मिलेगी सब्सिडी की रकम

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर की 12 रिफिल तक दिये जानेवाली 300 रूपये की सब्सिडी को वित्तीय वर्ष 2024-25 में जारी रखने को मंजूरी दी है। सब्सिडी की रकम सीधे लाभार्थियों के खाते में जाएगी और इससे वित्तीय वर्ष में लगभग 12000 करोड़ का खर्च आएगा। 

बताते चलें कि वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की गई थी। भारत अपनी एलपीजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए 60 प्रतिशत आयात करता है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत में उतार चढ़ाव के मद्देनजर सब्सिडी की सहायता लाभार्थियों को दी जाती है। एक साल में 12 रिफिल तक प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर और 5 किलोग्राम के कनेक्शनों के लिए उचित अनुपात में प्रो रेटेड के लिए 200 रुपये की लक्षित सब्सिडी शुरू की।

विगत वर्ष अक्टूबर 2023 में सरकार ने एक साल में 12 रिफिल तक प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर और 5 किलोग्राम के कनेक्शनों के लिए उचित अनुपात में प्रो रेटेड पर सब्सिडी  बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया। जिसे वर्तमान वित्तीय वर्ष में जारी रखा जाएगा। 01 मार्च 2024 तक योजना के लाभार्थियों की संख्या लगभग 10.27 करोड़ है।

By Admin

error: Content is protected !!