रामगढ़ जिला प्रशासन ने चार अवैध क्रशरों को किया ध्वस्तinspection of illegal crusher

रामगढ़ : अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं। जिसके बाद अधिकारी अब हरकत में दिख रहे हैं। रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन के नेतृत्व में रविवार को भदानीनगर और बरकाकाना ओपी क्षेत्र में अवैध क्रशरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

अभियान के क्रम में भदानीनगर क्षेत्र में तीन और बरकाकाना क्षेत्र में संचालित एक अवैध क्रशर को ध्वस्त कर दिया गया। संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अभियान के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू बीरेंद्र चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन, खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी पतरातू  शिव शंकर पांडेय, ओपी प्रभारी बरकाकाना मंटू चौधरी और ओपी प्रभारी भदानी नगर सोनू कुमार शामिल रहे।

By Admin