Kargil vijay diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लद्दाख में 25वें कारगिल विजय दिवस पर युद्ध में बलिदान देनेवाले वीर सैंनिको को श्रद्धांजलि दी। अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उन्होंने युद्ध पर ब्रिफिंग सुनी। साथ ही हट ऑफ रिमेंबरेस “अमर संस्मरण” का अवलोकन भी किया। वहीं प्रधानमंत्री ने वीरभूमि और लद्दाख के शिंकुल ला टनल प्रोजेक्ट का भी दौरा किया।
देश पराक्रमी वीरों का सदा ऋणी रहेगा : प्रधानमंत्री
श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस बताता है कि राष्ट्र के लिए किया गया बलिदान अमर होता है। राष्ट्र की रक्षा बलिदान देनेवाले वीरों के नाम अमिट रहते हैं। ये देश अपने पराक्रमी महानायकों का हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के समय मैं सामान्य नागरिकों की तरह सैंनिको के साथ था और आज सौभाग्य से कारगिल की भूमि पर हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत उस समय समय शांति का प्रयास कर रहा था, जबकि पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी रूप दिखाया। युद्ध में सत्य की जीत हुई, असत्य और आतंक की हार हुई। हमने न सिर्फ कारगिल युद्ध जीता बल्कि सत्य, संयम और सामर्थ्य का परिचय भी दिया। उन्होंनेकहा कि इतनी उंचाई पर कठिन युद्ध ऑपरेशन में विजय दिलाने वाले शूरवीरों को नमन करता हूं।
Kargil vijay diwas: श्रद्धांजलि समारोह में ये रहे शामिल
अवसर पर लद्दाख के लेफिटनेंट गवर्नर बी.डी. मिश्रा, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान सहित कई सैन्य अधिकारी, पूर्व सैन्य अधिकारी सहित कई वीरों के परिजन शामिल रहे।
कारगिल में मां भारती के लिए मर-मिटने वाले वीर सपूतों के शौर्य और पराक्रम का साक्षी बना। pic.twitter.com/YYmuUJ85Uo
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2024