• चिकित्सक के अनुसार 90 प्रतिशत झुलसी बच्ची

• मामला पटेलनगर पंचायत के गायत्रीनगर का

• निर्माणाधीन भवनों के नजदीक से गुजर रहा है तार

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पटेलनगर पंचायत में एक बच्ची बिजली के तार के संपर्क में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची की पहचान चपरासी क्वार्टर निवासी राजू करमाली की 10 वर्षीय पुत्री विशाखा के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थित को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे परिजन बच्ची को रिम्स ले गए।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चपरासी क्वार्टर के कुछ बच्चे गायत्री नगर गये हुए। जहां वे निर्माणधीन मकानों के आसपास घूम रहे थे। इस क्रम में विशाखा घरों के पास काफी नीचे झूलते 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ  गई। हाई वोल्टेज करंट की वजह से वह तार से चिपक गई और झुलसने लगी। इसकी भनक लगते ही स्थानीय लोग पहुंचे। एक युवक ने सूखे बांस से झटका देकर बच्ची को तार से अलग किया और अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार करते चिकित्सक ने बताया कि बच्ची 90 प्रतिशत झुलस गई है।

यह है बिजली के तारों की स्थिति

इधर, घटनास्थल के आसपास रहनेवाले लोगों ने बताया कि गायत्री नगर में उक्त स्थान पर 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे से गुजरा हुआ है। आसपास निर्माणाधीन मकान और चहारदीवारियां है। तार नजदीक होने से स्थिति खतरनाक बनी हुई है। इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से भी की गई है। बावजूद इसके अब तक पहल नहीं की जा सकी है।

By Admin

error: Content is protected !!