अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज कराया गया एफआईआर 

रामगढ़:   जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता के द्वारा थाना प्रभारी, पतरातू सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम के साथ पतरातू प्रखंड अंतर्गत टेरपा क्षेत्र में अवैध बालू के स्टॉक के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थल से 10800 सीएफटी बालू को जब्त किया गया जिसके उपरांत जब्त किए गए बालू को पतरातू थाना परिसर में रखा गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त चंदन कुमार से प्राप्त निर्देश के आलोक में टीम के द्वारा टेरपा क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया एवं 10800 सीएफटी बालू को जब्त कर पतरातू थाना में रखा गया है वहीं मामले में अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि जब्त किए गए बालू की नियम अनुसार नीलामी की जाएगी।

 

By Admin

error: Content is protected !!