उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी स्कूल उरीमारी में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम और सीबीएसई नई दिल्ली के निर्देशानुसार विश्व योग दिवस मनाया गया। अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने योग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक साथ योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार शामिल रहे। तिलक लगाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार राय, वरिष्ठ शिक्षक डी.के. मंडल, असीम घटक, एस.के. पाण्डेय, एस.के. तिवारी, बीसी बेहरा और मंजू सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार राय ने अपने स्वागत भाषण में योग के महत्व एवं विद्यार्थियों के लिए इसकी उपयोगिता पर जोर दिया। वहीं मुख्य अतिथि उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार ने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बच्चों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा योग को शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग बनाने का आह्वान किया।

अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विष्णु चरण बेहरा ने योग दिवस के महत्व के ऊपर प्रकाश डाला। संगीत शिक्षक असीम घटक की अगुवाई में योग दिवस पर गीत प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के खेल शिक्षक भारतेंदु प्रुष्टि के मार्गदर्शन में बच्चों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से विभिन्न प्रकार के योग के आसन और प्राणायाम किये। वहीं मंच से संजना, डॉली, स्मृति, विद्या तथा ऋतिक ने आकर्षक योगासन प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बच्चों का विशेष योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!