मारूति वैन में सवार थे अपराधी, मांडू पुलिस ने पकड़़ा
रामगढ़ : लूटपाट की योजना बनाते 11 अपराधियों को पकड़ने में रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मारूति ओमनी पर सवार अपराधियों को पुलिस ने अभियान चलाकर हथियार समेत गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 12 जुलाई को मांडू थाना प्रभारी को सूचना मिली की मारूति वैन पर सवार अपराधकर्मी लूटपाट की मंशा से क्षेत्र में घूम रहे हैं। इसपर मांडू पुलिस ने थाना के निकट एनएच 33 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। रात 12:30 बजे रामगढ़ से आती एक तेज रफ्तार मारूति वैन को देख पुलिस ने रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा। इस क्रम में पुलिस ने घेरकर सभी मारूति वैन पर सवार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिनके पास से पुलिस ने चार देशी पिस्टल मैगजीन सहित पीस, एक रिवाल्वर मैगजीन सहित, एक देशी कट्टा मैगजीन सहित, 12 जिन्दा गोली, एक खाली मैगजीन पीस, एक मिसफायर गोली, दो भुजाली, 11 मोबाइल और सिल्वर रंग का मारूती वैन (जेएच 02 आर 4996) बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में किशोर कुमार, मुकेश कुमार, हिमांशु कुमार, बॉबी कुमार, अजीत कुमार साव, सोनू कुमार उर्फ सेण्टी, बलराम मुण्डा, तैयब अंसारी, कुन्दन कुमार, विकाश गुप्ता उर्फ शिवा, राकेश साव सभी हजारीबाग निवासी शामिल है। अपराधियों पर मांडू थाना में कांड संख्या 152/23 भादवि की धारा 399/ 402 और 25 (1 बी) ए/ 26(ii) / 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
