रांंची: एंटी करप्शन ब्यूरो में इंस्पेक्टर रैंक के 12 अधिकारियों को पदस्थापित किया गया। पदस्थापना के संबंध में झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार झारखंड पुलिस के 12 इंसपेक्टर अब एंटी करप्शन ब्यूरो में योगदान देंगे।
एसीबी में पदस्थापित हुए अधिकारियों में कामता प्रसाद चौधरी, सुशील प्रसाद, विक्रम प्रताप सिंह, रूपेश कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, रोहित कुमार सिंह, बसंत कुमार, मनोज कुमार, विजय रंजन कुमार, कल्याण विरुली, अजय कुमार साहू और श्रीनिवास कुमार के नाम शामिल हैं।