सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में नियुक्तियां कर रही है राज्य सरकार: सत्यानंद भोक्ता
पलामू: झारखंड सरकार बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य के सभी जिलों में सरकारी एवं गैर सरकारी सभी विभागों में लगातार नियुक्तियां कर रही है। हमारी सरकार पिछले 3 वर्षों में रोजगार के मामले में कोविड-19 से जूझते हुए सफलता हासिल की है। जो लोग रोजगार से जुड़ना चाहते हैं उसके लिए सरकार का दरवाजा खुला हुआ है। यह बातें श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोगता ने कही।
वे मेदिनीनगर के टाउन हॉल में शुक्रवार को बेरोजगार युवक-युवतियों के बीच श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। मेगा रोजगार मेला का उद्घाटन झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पलामू उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, उप विकास आयुक्त रवि आनंद सहित अन्य लोगों ने दीपप्रज्वलन कर किया गया।
मेगा रोजगार मेला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 4000 से अधिक युवक-युवाओं ने भाग लिया, जिसमें 1600 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया तथा 1300 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला -2023 में 1300 युवक-युवतियों को मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग श्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, तथा अन्य पदाधिकारियों के समक्ष नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मंत्री ने कहा कि कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा बिरसा योजना के तहत 15 जुलाई को 80 प्रखंडों में कौशल विकास सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। इसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा होना सुनिश्चित है।
युवाओं को राज्य में ही रोजगार से जोड़ने की होगी पहल : उपायुक्त
पलामू उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने पलामू जिले में चल रहे कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की बेहतरी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पलामू जिले में कौशल प्रशिक्षण केंद्रों को बढ़ाने की पहल होगी, ताकि अधिसंख्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को राज्य में ही रोजगार से जोड़ने की वकालत की। उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर रोजगार मिलने से युवाओं में उत्साह ज्यादा रहती है। पलामू के युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार से जोड़ने की पहल से उनकी प्रतिभा को सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि पलामू जिला रोजगार देने के क्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल करेगी।
जिला कौशल पदाधिकारी एतवारी महतो ने बताया कि पलामू जिला अंतर्गत कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तहत 10 कौशल प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं, इनमे से तीन दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र हैं। वहीं 7 सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्र संचालित हैं। बिरसा योजना अंतर्गत संचालित दो केंद्र पांकी एवं छतरपुर केंद्र का उद्धघाटन मुख्यमंत्री के हाथों होना है।
उन्होंने बताया कि पलामू जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत संचालित विभिन्न केंद्रों में 16485 प्रशिक्षणार्थी नामांकित है वही 13662 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इसके साथ ही 5160 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो चुके हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेस्ट कॉरपोरेशन, यशस्वी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, चैतन्या फाइनेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, ग्राम तरंग प्राइवेट लिमिटेड उड़ीसा सहित अन्य कंपनियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, श्रम अधीक्षक इतवारी महतो, नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार, सक्रिय समाजसेवी बिट्टू पाठक एवं राजेंद्र सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।