161st death anniversary of Mani Swami Vivekananda in Patratu

पतरातू: स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति पीटीपीएस के तत्वाधान में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद चौक पीटीपीएस में स्वामी विवेकानंद की 161वी पुण्यतिथि मनाई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह मुखिया किशोर कुमार महतो और संचालन गणेश कुमार ठाकुर ने किया।

कार्यक्रम की शुरूआत विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  जिला पार्षद राजाराम प्रजापति शामिल रहे। अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद योग और वेदांत के दर्शन को पश्चिमी देशों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे भारत के आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्होंने दुनिया भर को हिंदुत्व और आध्यात्म का ज्ञान दिया।

वहीं समिति के अध्यक्ष सह मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि उनके अधिकतर भाषण युवाओं को संबोधित करते हुए होते थे। उनके वक्तव्य आज भी युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने युवाओं में उर्जा का संचार करते हुए कहा था – “उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए”।

मौके पर पंचायत समिति अनीता जैन, उप मुखिया नंदकिशोर महतो,  किरण देवी, रणधीर कपूर, गोपाल महतो, रविंद्र कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, विनोद महतो, सुरेश महतो, दिनेश कुमार, युगेश्वर महतो, उमाशंकर कुमार, सुरेंद्र महतो, अखिलेश कुमार, सनोज कुमार, प्रताप कुमार, दिनेश कुमार सहित कई उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!