एक वर्ष का होगा प्रशिक्षण, 90 प्रतिशत राशि खर्च वहन करेगा जिला प्रशासन
रामगढ़: उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर जिला अंतर्गत 180 युवक/युवतियों को अमीन प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा है कि विशेष पहल के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत अलग-अलग प्रखंडों से 180 युवक/युवतियों को 1 वर्ष का अमीन प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके लिए प्रशिक्षण में खर्च होने वाली 90 फ़ीसदी राशि का व्यय जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा किया जाएगा। वहीं 10% राशि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को देना होगा। 1 वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान युवक/युवतियों को अमीन द्वारा किए जाने वाले कार्यों में पूरी तरह से दक्ष बनाया जाएगा। वहीं प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत वे सभी सरकारी नियुक्तियों, आउटसोर्सिग सहित अमीन के विभिन्न कार्यों के लिए योग्य होंगे।
बताया गया कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला कौशल कार्यालय-जिला नियोजनालय, रामगढ़ के द्वारा कुल 180 युवक/युवतियों का 12 माह के लिए अमीन प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप रामगढ़ के ramgarh.nic.in में Upload किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ दिनांक 22.03.2025 तक हाथों-हाथ / स्पीड पोस्ट के माध्यम से विकास शाखा रामगढ़ एवं संबंधित प्रखण्ड के अभ्यर्थी अंचल कार्यालय, रामगढ़, चितरपुर, दुलमी, गोला, पतरातू एवं माण्डू में भी आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
• कुल 100 अंकों में से 40 अंक की गणना शैक्षणिक परीक्षा से प्राप्त अंको के आधार पर निर्धारित किया जायेगा। (यथा- मैट्रिक का अधिकतम अंक-10, 10+2 का अधिकतम अंक-15, स्नातक का अधिकतम अंक-10 एवं तकनीकी डीप्लोमा एवं उससे उपर का अधिकतम अंक-5) एवं शेष अंकों की गणना लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी।
• आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 अनिवार्य है।
• रामगढ़ जिले का स्थानीय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। (प्रमाण पत्र संलग्न नहीं रहने पर आवेदन रद्ध कर दिया जाएगा)
• आवेदनकर्ता का न्यूनतम आयु 18 एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।
• आवेदन हाथों-हाथ / स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करने का पता विकास शाखा, Block-ft, First floor, Collectorate Campus, Chhattarmandu, Ramgarh 825101 एवं संबंधित प्रखण्ड के अभ्यर्थी अंचल कार्यालय, रामगढ़, वितरपुर, दुलमी गोला, पतरातू एवं माण्डू में भी आवेदन जमा कर सकते हैं।
• शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य से संबंधित प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित कर जमा करना अनिवार्य है।
• पासपोर्ट साईज का 3 पीस रंगीन (3 माह से पुराना नहीं होना चाहिए) फोटो आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य है।
• इच्छुक अभ्यर्थियों को DD (Demand Draft)/Postal Order के माध्यम से 100 रू (सभी वर्गों के लिए) आवेदन शुल्क के साथ जमा करना होगा। जो VIKASH SHAKHA RAMGARH के पक्ष में देय होगा।
• कुल प्रशिक्षण शुल्क का 10 प्रतिशत आवेदक द्वारा स्वयं वहन करना होगा।
• आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 12 मार्च 2025
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 संध्या 5:00 बजे तक
• प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 3 अप्रैल 2025
• लिखित परीक्षा की तिथि 5 अप्रैल 2025।