• नामजद वाहन चालक,मालिक, क्रशर संचालक एवं संलिप्त व्यक्त्यिों पर प्राथमिकी दर्ज
रामगढ़: जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता के द्वारा रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार पुल के समीप अवैध रूप से सटोन चिप्स लदा ट्रक पकड़ा गया। ट्रक पर लगभग 200 सीएफटी स्टोन चिप्स लदा पाया गया।
वाहन को जप्त करते हुए नामजद वाहन चालक, मालिक एवं क्रशर मालिक समेत सभी अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई। इस दौरान डीएमओ के द्वारा अवैध खनन में संलिप्त व्यक्त्यिों चिहिंत करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता ने गुरूवार की शाम 6 बजे कोठार पुल के समीप ट्रक संख्या JH0248318 पर पत्थर चिप्स ले जाते देखा। वाहन को रूकवा कर चालक से कागजात की मांग की गई। लेकिन चालक बुधन महतो के द्वारा चलान नहीं दिखाया गया, वहींवाहन चालक के द्वारा बताया गया कि पत्थर चिप्स चुटुपालुु स्थित क्रशर से लाया गया है। क्रशर का मालिक अरविंद सिंह पिता सतेन्द्र सिंह है।
इसपर डीएमओ ने कार्रवाई करते हुए 200 सीएफटी स्टोन चिप्स लदे ट्रक को जब्त कर थाना के सुपूर्द कर दिया। थाना में वाहन चालक, मालिक, क्रशर मालिक एवं संलिप्त व्यक्तिायों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। साथ ही पुलिस को अविलंब सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।