उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी उरीमारी के छात्र-छात्राओं ने जोनल स्तर पर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने रोप स्किपिंग, स्केटिंग तथा ताइक्वांडो जैसे खेलों में भाग लेकर कई पुरस्कार जीते। वहीं विद्यालय से 9 छात्रों तथा 12 छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।
स्केटिंग में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने वर्ग में ओवरऑल का खिताब जीता है। स्किपिंग रोप बालक वर्ग में मास्टर युग श्रीवास्तव, विवान कुमार, अर्णव राज तथा शुभम साहू ने स्वर्ण पदक जीते।बालिका वर्ग में दिव्या दिव्यानी, स्वेच्छा कुमारी ने स्वर्ण तथा डोली कुमारी एवं नंदिनी गुप्ता ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। कक्षा नौवीं की डोली रानी बेस्ट प्लेयर बनी बालक तथा बालिका दोनों वर्ग में डीएवी उरीमारी के बच्चे ओवरऑल चैंपियन बने। ताइक्वांडो मे उरीमारी को एक स्वर्ण, चार रजत तथा चार ब्रोंज पदक प्राप्त हुए। जिसमें विद्या भास्कर स्वर्ण पदक के साथ अव्वल रही।
विद्यालय के प्रभारी डी के मंडल ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा,” हमारे छात्रों ने जिस प्रकार से इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह वास्तव में गर्व की बात है। इस सफलता पर खेल शिक्षक भारतेंदु पुष्टि को उनके कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी गई।